दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर वोटिंग हुई खत्म, 5 बजे तक 58 फीसदी हुआ मतदान

KNEWS DESK –  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। शाम 5 बजे तक लगभग 58% मतदान दर्ज किया गया। हालांकि, अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि मतदान केंद्रों पर कतार में लगे मतदाता निर्धारित समय के बाद भी वोट डाल सकते हैं।

कड़ा मुकाबला, जनता की नजरें नतीजों पर

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। जहां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है।

शांतिपूर्ण रहा मतदान, छिटपुट शिकायतें दर्ज

मतदान के दौरान राजधानी के कई हिस्सों से ईवीएम में खराबी और मतदाता सूची से नाम गायब होने जैसी शिकायतें सामने आईं। हालांकि, कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा| दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या केजरीवाल सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी, या बीजेपी इस बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब होगी।

मतदान को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जहां कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए थे:

  • अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए थे।
  • लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित कर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
  • ड्रोन के जरिए निगरानी रखी गई, ताकि किसी भी अनियमितता को तुरंत रोका जा सके।

About Post Author