KNEWS DESK- उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए चार धाम यात्रा के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। यह निर्णय सुरक्षा और तकनीकी कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। चार धाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सेवा का उपयोग करते हैं, ऐसे में UCADA का यह कदम यात्रा में बड़ी असुविधा पैदा कर सकता है।
UCADA के अनुसार, हाल ही में केदारनाथ और बद्रीनाथ मार्गों पर हेलीकॉप्टर संचालन से जुड़े कुछ तकनीकी और मौसम संबंधी खतरे सामने आए हैं। इन खतरों के मद्देनज़र यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
UCADA के निदेशक सी. रविशंकर ने बताया “कुछ निजी ऑपरेटरों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है और उड़ान सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई हैं। हम स्थिति की पूर्ण जांच के बाद ही सेवाएं बहाल करेंगे।”
चार धाम यात्रा में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की कठिन पर्वतीय यात्रा को आसान बनाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा एक प्रमुख विकल्प बन चुकी है, विशेषकर बुजुर्ग और बीमार यात्रियों के लिए। सेवा स्थगित होने से हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कई यात्रियों ने अपनी बुकिंग पहले ही करवा ली थी, जिन्हें अब रद्द किया जा रहा है और रिफंड की प्रक्रिया जारी है।
सूत्रों के अनुसार UCADA ने कुछ हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यदि सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई जाती है, तो संबंधित ऑपरेटरों पर लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। UCADA ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मौसम और तकनीकी ऑडिट की समीक्षा के बाद स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा। यदि सब कुछ सुरक्षित पाया गया, तो हेलीकॉप्टर सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘भारत हमला रोके, तभी तनाव घटाने की बात संभव’, पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार का बयान