अमेरिका से भारतीयों की डिपोर्टेशन पर संसद में हंगामा, विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी पहनकर किया विरोध

KNEWS DESK-  अमेरिका द्वारा बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किए जाने के मामले ने भारतीय संसद में भारी हंगामा खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और संसद भवन में हथकड़ी पहनकर पहुंचे। उन्होंने इसे भारतीय नागरिकों का “अपमान” करार दिया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

हथकड़ी पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे कई भारतीयों को हाल ही में डिपोर्ट किया गया, जिसके बाद विपक्षी दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। सांसदों का कहना है कि इन लोगों के साथ “अमानवीय व्यवहार” किया गया और उन्हें अपराधियों की तरह अमेरिका से निकाला गया। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए संसद में जोरदार प्रदर्शन किया। कई सांसद हथकड़ी पहनकर संसद पहुंचे और सरकार पर भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

राज्यसभा में जवाब देंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

इस मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामे के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 2 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे। सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया जाएगा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया किस तरह से पूरी की गई और भारत सरकार ने इस पर क्या रुख अपनाया।

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में चर्चा जारी

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा देखने को मिला, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा में इस मुद्दे पर लगातार चर्चा जारी है और विदेश मंत्री जयशंकर के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने अमेरिका के साथ इस मुद्दे को सही ढंग से नहीं उठाया, जिसके कारण भारतीय नागरिकों को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में अमेरिका से कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए और भविष्य में भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अब देखना होगा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में क्या जवाब देते हैं और सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें-   अनुष्का सेन ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को बनाया दीवाना, देखें एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें