KNEWS DESK- अमेरिका द्वारा बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किए जाने के मामले ने भारतीय संसद में भारी हंगामा खड़ा कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और संसद भवन में हथकड़ी पहनकर पहुंचे। उन्होंने इसे भारतीय नागरिकों का “अपमान” करार दिया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।