संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा जारी, स्पीकर ने लोकसभा को पूरे दिन के लिए किया स्थगित

KNEWS DESK, संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दों और संभल हिंसा का मामला उठाया, जिसके चलते कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई।

शीतकालीन सत्र 2024: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित - दैनिक जागरण

लोकसभा में कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तब भी सदन शोरगुल चालू हो गया। स्थिति को देखते हुए स्पीकर ने लोकसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।

विपक्ष ने यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मुद्दा भी सदन में उठाया। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। अंततः लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के बाहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी समूह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “अडाणी समूह पर अमेरिका में 2,000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। गौतम अडाणी को जेल में होना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है।” 21 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने बयान जारी कर कहा था कि अडाणी समूह ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी या देने की योजना बनाई। वहीं अडाणी समूह ने बुधवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया। समूह के अनुसार उनके चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन पर अमेरिका में रिश्वत से जुड़े कोई आरोप नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को भी गलत बताया।

About Post Author