लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी, दूसरी बार दोनों सदनों की कार्यवाही हुई स्थगित

KNEWS DESK, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में भारी हंगामे के चलते कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सरकार और विपक्ष के बीच अदाणी समूह, नोटों की गड्डी और अन्य विवादित मुद्दों पर तीखी बहस हुई।

Parliament monsoon session live: जासूसी कांड पर संसद में आज भी उबाल के आसार  - parliament monsoon session live 4th august proceedings opposition modi  government ntc - AajTak

राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस पर चर्चा की मांग

राज्यसभा में भाजपा सांसद अरुण सिंह ने जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच कथित संबंधों पर चर्चा की मांग की। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके संकेत मिल रहे हैं। इस पर माकपा सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने भी जॉर्ज सोरोस और अदाणी समूह से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की सहमति जताई। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में अव्यवस्था का जिक्र करते हुए कार्यवाही को एक बार फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।

विपक्ष का विरोध और हंगामा

लोकसभा में अदाणी समूह और भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर विपक्ष ने शोर मचाया। इसी दौरान सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच कथित सांठगांठ के आरोपों ने माहौल को और गरमा दिया।

अदाणी समूह और अन्य विवादित मुद्दे

अदाणी समूह से जुड़े मामलों को लेकर विपक्षी दलों ने लगातार हंगामा किया। सदन में गतिरोध के कारण चर्चा शुरू नहीं हो सकी और कार्यवाही पहली बार स्थगित होने के बाद दोबारा स्थगित कर दी गई।

About Post Author