उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव शुरू हो गए हैं। प्रदेश की 36 विधान परिषद की सीटों पर आज जंग जारी है। विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी की नजर अब विधान परिषद में प्रचंड बहुमत के साथ अपना दबदबा बनाने पर है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
27 सीटों पर 10:00 बजे तक 20.02% मतदान
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां सुबह 10 बजे कुल 20.02% मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसमें फर्रुखाबाद में 34%, चंदौली में 20.29%, फैजाबाद अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर 10:00 बजे तक 11.48% मतदान हुआ।
36 सीटों पर हो रहे विधान परिषद के चुनाव
मुरादाबाद-बिजनौर- 2 प्रत्याशी
रामपुर-बरेली- 3 प्रत्याशी
बदायूं- 1 प्रत्याशी
पीलीभीत-शाहजहांपुर- 4 प्रत्याशी
हरदोई और खीरी- एक-एक प्रत्याशी
सीतापुर- 3 प्रत्याशी
लखनऊ-उन्नाव- 2 प्रत्याशी
रायबरेली- 4 प्रत्याशी
प्रतापगढ़- 6 प्रत्याशी
सुल्तानपुर- 4 प्रत्याशी
बाराबंकी- 3 प्रत्याशी
बहराइच- 2 प्रत्याशी
आजमगढ़-मऊ- 5 प्रत्याशी
गाजीपुर – 2 प्रत्याशी
जौनपुर – 3 प्रत्याशी
वाराणसी – 3 प्रत्याशी
मिर्जापुर सोनभद्र – 1 प्रत्याशी
प्रयागराज – 5 प्रत्याशी
बांदा-हमीरपुर – 1 प्रत्याशी
झांसी-जालौन-ललितपुर – 4 प्रत्याशी
कानपुर-फतेहपुर – 2 प्रत्याशी
इटावा-फर्रुखाबाद – 3 प्रत्याशी
आगरा फिरोजाबाद – 5 प्रत्याशी
मथुरा-एटा-मैनपुरी – 1-1 प्रत्याशी
अलीगढ़ – 1 प्रत्याशी
बुलंदशहर – 1 प्रत्याशी
मेरठ-गाजियाबाद – 6 प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर सहारनपुर – 5 प्रत्याशी
गोंडा – 3 प्रत्याशी
फैजाबाद – 3 प्रत्याशी
बस्ती-सिद्धार्थनगर – 3 प्रत्याशी
गोरखपुर-महाराजगंज – 2 प्रत्याशी
देवरिया – 6 प्रत्याशी
बलिया – 2 प्रत्याशी चुनावी