Up Election Third Phase: तीसरे चरण में 1 बजे तक 35% वोटिंग, एटा सबसे आगे

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान शुरू हो गया है. जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कानपुर की 10 सीटों और कन्नौज की 3 सीटों पर वोटिंग चल रहा है.

अभी तक तक के वोटिंग परसंटेज़

यूपी के तीसरे चरण में सुबह 1 बजे तक 35% फीसदी मतदान हुआ है.

हाथरस- 36.61%

फिरोजाबाद- 38.24%

कासगंज – 37.56%

एटा  – 42.31%

मैनपुरी – 41.14%

फर्रुखाबाद – 35%

कन्नौज – 37.9%

इटावा – 36.27%

औरैया – 33.37%

कानपुर देहात – 34%

कानपुर नगर– 28.98%

जालौन –37.3%

झांसी – 32.86%

ललितपुर – 41%

हमीरपुर – 35%

महोबा – 38%