केंद्रीय गृह मंत्री शाह आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

KNEWS DESK, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए वे शनिवार की रात कोलकाता पहुंचे।

amit shah to inaugurate new passenger terminal at india bangladesh border  crossing today - Prabhasakshi latest news in hindi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की रात कोलकाता पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्य के सीनियर बीजेपी नेताओं द्वारा किया गया। अमित शाह रविवार यानी आज पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे। वहीं ‘पेट्रापोल क्रॉसिंग’ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन है और साथ ही भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है।

बता दें कि पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), व्यापार और यात्री आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रॉसिंग में से एक है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि उनका रविवार दोपहर को शहर में एक संगठनात्मक बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

About Post Author