KNEWS DESK- 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे उत्साह और भव्यता के साथ भारत समेत 191 देशों में मनाया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन की थीम ‘योग संगम’ रही, जिसके तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर लोगों ने सामूहिक रूप से कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का नेतृत्व करते नजर आए। उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया और योग को मानवता के लिए भारत का सबसे बड़ा उपहार बताया। उन्होंने कहा, “आज से 11 साल पहले जब हमने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तब 175 देशों ने इसका समर्थन किया था। आज यह एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान में योग दिवस सत्र का नेतृत्व किया। उनके साथ संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी सामूहिक योगाभ्यास किया। उन्होंने योग को मानसिक संतुलन, अनुशासन और एकाग्रता का माध्यम बताते हुए सभी को इसे अपनाने की सलाह दी।
‘योग संगम’ कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के गांव, शहर, स्कूल, ऑफिस, पार्क, मंदिर और यहां तक कि जेलों में भी योग सत्र आयोजित किए गए। यह आयोजन दर्शाता है कि योग अब सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और जन-जन की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। भारत के साथ-साथ 191 देशों में योग दिवस मनाया गया। अमेरिका, जापान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, ब्राजील जैसे देशों में भी भारतीय दूतावासों और स्थानीय समुदायों ने सामूहिक योग सत्र आयोजित किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि योग अब विश्व शांति, स्वास्थ्य और संतुलन का साझा माध्यम बन चुका है।
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: यूपी के सीएम, डिप्टी सीएम ने किया योग, आयोजित हुए सैकड़ों कार्यक्रम