उदित राज का बड़ा बयान- बसपा का हो चुका भाजपाकरण

KNEWS DESK- बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आंनद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद सियासत में गर्मी आ गई है। कांग्रेसी नेता उदित राज ने प्रेस वार्ता कर मायावती पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई। उदित राज ने कहा कि मायावती द्वारा आकाश आंनद को पार्टी से बाहर निकालने का मतलब यह  दर्शाता है कि बसपा पर पूरी तरह से भाजपा का नियंत्रण है। बसपा का भाजपाकरण हो चुका है।

इसके साथ ही उदित राज ने बसपा के पूर्व नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनंद को कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने का निमंत्रण डे डाला।  उदित राज ने आगे कहा कि बसपा प्रारंभ में सामाजिक आंदोलन की पार्टी थी पर अब बसपा राजनीतिक पार्टी बन गई है। उदित राज ने अपने बयान में आगे कहा, उन्होंने कहा, ‘मायावती बिना दबाव के ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठातीं।

उन्होंने मायावती से कई सवाल पूछे और कहा, आकाश आनंद ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा के साथ गठबंधन होना चाहिए, अन्यथा हम जीरो पर रह जाएंगे। इससे बीजेपी अंदर ही अंदर परेशान है। बीजेपी का वोट बैंक कहीं और से नहीं बढ़ने वाला है, क्योंकि पसमांदा मुसलमानों का मुद्दा उठाने से भी कोई मदद नहीं मिली।