SHIV SHANKAR SAVITA- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां एक्शन के मोड में हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और हमले से जुड़े तार भी खंगाले जा रहे हैं। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। पहलगाम हमले में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की संलिप्तता का पता चला है, साथ ही जम्मू कश्मीर के तो स्थानीय आतंकवादियों का भी इस हमले में हाथ सामने आया है। हमले से जुड़े चारों आतंकियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों का स्केच जारी कर इनकी धरपकड़ तेज कर दी है।

ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर से जारी है सर्च अभियान
हमले के बाद भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाइयां अमल में ला रही हैं। पूरे कश्मीर क्षेत्र में ड्रोन और हेलीकाप्टर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने AK-47 से 20 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी और आतंकवादी पश्तून भाषा में एक दूसरे से बात कर रहे थे। जिन स्थानीय आतंकवादियों की पहचान हुई हैं उनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए जा रहे हैं।
दोनों स्थानीय आतंकी पहले से ही थे सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर
सूत्रों ने बताया कि आदिल लश्कर-ए-तैबा आतंकी संगठन और आशिफ जैश-ए-मोहम्मद संगठन से पहले से ही जुड़े थे। इस वजह से ये दोनों पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे।