KNEWS DESK- पहलगाम में मंगलवार देर शाम हुए आतंकी हमले में अबतक 27 लोगों की मौत की खबर आई है। इस घटना के वीडियो और फोटो सामने आने के बाद देश में उबाल है। हमले के बाद जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएई की यात्रा रद्द करते हुए वापस स्वदेश आ गए हैं, वहीं विपक्ष की ओर से राहुल गाँधी ने भी आतंकवादियों के खिलाफ सरकार के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का फुल सपोर्ट करने की बात कही है। इसी बीच हमले के दो घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों ने भी एलान करते हुए आतंकवाद के सफाये की बात की है। इस हमले के बाद देश एक सूत्र में बंध गया है। हर कोई सरकार की ओर बड़ी कार्यवाही के लिए टकटकी भरी निगाहों से देख रहा है।
क्या हुआ एलान मस्जिदों में
हमले के दो घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों से एक ऐतिहासिक ऐलान हुआ। कहा गया कि पहलगाम हमला इस्लाम और मानवता के खिलाफ है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह हमला कश्मीर की शांति और एकता को नष्ट करने की साजिश है। कश्मीर हमारा साझा घर है और हम इसे आतंकियों के हवाले नहीं होने देंगे। कश्मीर के धर्मगुरुओं ने टूरिस्टों के प्रति एकजुटता दिखाई और सरकार से आतंकियों के सफाये की मांग की। ऐसे कायराना हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।