तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष, तीन सुरक्षा कर्मी घायल

KNEWS DESK-  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-22) पर गोरौल के पास तेजस्वी यादव के काफिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में काफिले को एस्कॉर्ट कर रहे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक कार्यक्रम से पटना लौट रहे थे, जब उनका काफिला गोरौल के पास चाय के लिए रुका। उसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनके काफिले की 2-3 गाड़ियों से टकरा गया। हादसे के वक्त तेजस्वी यादव घटनास्थल से महज पांच फीट की दूरी पर खड़े थे। उन्होंने कहा, “अगर ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता, तो शायद मैं भी इसकी चपेट में आ जाता।”

घटना के तुरंत बाद घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सिविल सर्जन डॉ. श्यानंदन प्रसाद ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है।

ट्रक चालक को पुलिस ने घटनास्थल से भागते समय पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तेजस्वी यादव ने दुर्घटना को गंभीर लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि “ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश में सड़क हादसे से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है, लेकिन लापरवाह वाहन चालकों पर अक्सर सख्त कदम नहीं उठाए जाते।”

हादसे की खबर मिलते ही महुआ से राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन और कई पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। तेजस्वी यादव ने भी सभी घायलों को हरसंभव मदद देने की बात कही। इस घटना ने एक बार फिर से राज्य में वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक