KNEWS DESK- महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले नागा साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर इस विशेष स्नान का श्रीगणेश किया। उनके बाद महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के संतों ने भी संगम में स्नान कर इस शुभ अवसर का लाभ उठाया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ‘ऑपरेशन इलेवन’ के तहत विशेष योजनाएँ लागू की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूरे आयोजन की व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखी गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए वन वे रूट तैयार किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने और लौटने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
त्रिवेणी संगम के घाटों पर अत्यधिक दबाव को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीनियर अफसर भी अपनी टीम के साथ निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
इस पावन अवसर पर अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है, जिससे भक्तिमय वातावरण और भी अधिक अलौकिक हो उठा है। महाकुंभ के इस दिव्य आयोजन में देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं और पवित्र स्नान कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
महाकुंभ का यह ऐतिहासिक आयोजन भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का अद्भुत उदाहरण है, जहाँ सनातन परंपराओं का अनुपालन करते हुए भक्तगण पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रैंप वॉक के दौरान रो पड़ीं सोनम कपूर, वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स कर रहे ट्रोल