Knews Desk, तिरुवनंतपुरम, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की यात्रा के दौरान इसरो की तीन प्रमुख अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की जो देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन, गगनयान के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने केरल की राजधानी के पास थुम्बा में चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का भी ऐलान किया। ये नाम हैं प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला।
VIDEO | PM Modi meets astronaut-designates for Gaganyaan Mission – Group Captain P Balakrishnan Nair, Group Captain Ajit Krishnan, Group Captain Angad Pratap and Wing Commander S Shukla – at Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) in Kerala's Thiruvananthapuram.
(Full video… pic.twitter.com/dhaYddPzdk
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
इस मौके पर PM मोदी ने कहा, “आज शिव शक्ति पॉइंट पूरी दुनिया को भारत के सार्म्थ्य से परिचित करा रहा है। अब विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में हम सभी एक और ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं। अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने चार गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ चार नाम और चार इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ एस्पिरेशन को स्पेस में ले जाने वाली चार शक्तियां हैं।”
उन्होंने चारों को ‘अंतरिक्ष यात्री पंख’ भी दिए।