आपकी नसों में सिर्फ पानी है। खून और सिंदूर की बात मत करो…. कांग्रेस नेता उदित राज ने पीएम मोदी पर कसा तंज

KNEWS DESK –  राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए एक जनसभा में पाकिस्तान को करारा संदेश दिया। पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, “अब मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन खून गर्म होता है। अब हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी।”

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला सिर्फ 22 मिनट में ले लिया गया। “हमने आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकानों को 22 मिनट में तबाह कर दिया। जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो दुश्मनों को नतीजा भुगतना पड़ता है।” प्रधानमंत्री ने सेना को मिली खुली छूट का ज़िक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दिया है। सेना ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”

“खून नहीं, आपकी नसों में सिर्फ पानी है”

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “फिल्म डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर की अक्ल घास चरने गई थी क्या? मोदी जी ने कहा कि अब उनकी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। इस अकेले डायलॉग से तो फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने और भी तीखा वार करते हुए कहा, “मोदी जी, आपकी नसों में सिर्फ पानी है। खून और सिंदूर की बात मत करो। बहनों का सिंदूर तो आपकी सरकार की नाकामी के चलते सुरक्षित नहीं है।”

https://x.com/Dr_Uditraj/status/1925749970428174716

राजनीतिक गरमाहट तेज

पीएम मोदी का बयान जहां राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का संकेत दे रहा है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी जुमले के तौर पर देख रहा है। बीजेपी नेताओं ने पीएम के बयान को “आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति” बताया है, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे इमोशनल स्क्रिप्ट और राजनीतिक नौटंकी करार दिया है।

प्रधानमंत्री ने साफ किया कि पाकिस्तान को अब न बातचीत का मौका मिलेगा, न व्यापार का। उन्होंने कहा, “अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके की बात होगी। भारत के खून से खेलने वालों को हर हाल में जवाब मिलेगा।”