संसद में पेश आज शुरू होगा दूसरे चरण का बजट सत्र, अडाणी एनर्जी प्रोजेक्ट, वोटर लिस्ट को लेकर हो सकता है हंगामा

KNEWS DESK- संसद में आज प्रारंभ हो रहे दूसरे चरण के बजट सत्र में रेलवे, स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट, अडाणी एनर्जी प्रोजेक्ट समेत कई मुद्दों पर बहस होगी। इस दौरान आशंका जताई जा रही है कि विपक्ष अडाणी एनर्जी प्रोजेक्ट और वोटर लिस्ट को लेकर संसद में हंगामा कर सकता है।

आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला था। पहले चरण में 13 फरवरी को वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश हुई थी। विपक्ष ने रिपोर्ट को फर्जी बताया था। इसके बाद संसद में हंगामा भी हुआ था। बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के लिए 35,103.90 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। राष्ट्रपति शासन के कारण राज्य का बजट संसद में पेश किया गया। बजट में अस्थायी शेल्टर के लिए 15 करोड़ रुपए, आवास के लिए 35 करोड़ रुपए और राहत कार्य के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिस कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए 2,866 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।

पहले सत्र में वोटर लिस्ट पर विपक्ष ने की थी चर्चा की मांग

विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र, हरियाणा और बंगाल सहित कई राज्यों में वोटर लिस्ट और मतदाता पहचान पत्र में हेराफेरी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में विपक्ष की ओर से मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

अडाणी एनर्जी प्रोजेक्ट को बताया था खतरा

कांग्रेस और डीएमके ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अडाणी ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रश्नकाल के दौरान कहा था कि इन प्रोजेक्ट से नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है। ये प्रोजेक्ट बॉर्डर से 1 किमी के दायरे में लगेंगे, जबकि बॉर्डर के 10 किमी तक के दायरे में किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद में हंगामा हो सकता है।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.