चंद्रशेखर पर हमले का असली सच, हमलावरों के खौफनाक इरादे

KNEWS DESK-  चंद्रशेखर पर हुए हमले का असली सच सामने आ गया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वहीं इन हमलावरों के खौफनाक इरादे सुनकर अफसर भी हैरान रह गए।

आपको बता दें कि सहारनपुर में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को कैमरे के सामने लाकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है DIG अजय साहनी के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए चारों हमलावरों ने चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली व अन्य स्थानों पर लगातार दिए बयान से आहत होकर हमला किया था।

डीआईजी के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जून 2023 की सुबह हम विक्की को मेरठ से लेकर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके। उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्र होती देखी तो पता चला कि चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी मार्ग से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है।
पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली व आस पास की जगहों पर ऐसे उल्टे-सीधे बयान दिए गए थे, जिससे हम बहुत आहत थे। टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली। इसके बाद हम भी देवबंद पहुंच गए और कार्यक्रम की रैकी की। हमारे पास दो तमंचे थे।
बताया गया कि गाड़ी विकास की ही थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थी। उसके बगल में लविश और लविश के पीछे वाली सीट पर विकास व उसके बगल में प्रशांत बैठा था। चंद्रशेखर जैसे ही कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला तो कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई। इसी दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की व एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने की थी।
बताया गया कि इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं, कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी का तेल खत्म हो गया और हमलावर गाड़ी मिरगपुर में छोड़कर भाग गए। इसके बाद वे जंगलों में छिप गए और फिर किसी तरह छुपते हुए अंबाला पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने अंबाला में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी का विवरण

पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर फुलास रजवाहे की पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, तीन खोखे और स्विफ्ट कार बरामद की। वहीं, डीजीपी द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

About Post Author