“अगली लड़ाई पिछली जैसी नहीं होगी, हर युद्ध का अपना तरीका होता है”- एयर मार्शल ए.के. भारती

KNEWS DESK-  भारत की सैन्य तैयारियों और भविष्य की युद्ध रणनीतियों को लेकर एयर मार्शल ए.के. भारती ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसने देश की रक्षा नीति की गंभीरता और दूरदर्शिता को उजागर किया है। प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने स्पष्ट कहा “ये दूसरे तरह का वॉर था और ऐसा होना ही था। अगली जब भी लड़ाई होगी — भगवान करे कभी न हो — लेकिन अगर हुई, तो वह पिछली की तरह नहीं होगी। हर एक लड़ाई एक अलग तरीके से लड़ी जाती है।”

एयर मार्शल का यह बयान उन चुनौतियों को रेखांकित करता है जो 21वीं सदी के युद्धों में तेजी से उभर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधुनिक युद्ध अब पारंपरिक सीमाओं तक सीमित नहीं रहे। आज के युद्ध साइबर स्पेस, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना युद्ध के रूप में सामने आ रहे हैं, जिनसे निपटने के लिए सेना को हर मोर्चे पर तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन दुश्मन की हर साजिश का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। एयर मार्शल ने जोर देते हुए कहा कि अगली लड़ाई पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी। “आज के युद्ध में केवल टैंक और गोलियों की बात नहीं है, अब युद्ध साइलेंट मोड में भी लड़े जाते हैं। यह जरूरी है कि हमारी सोच और रणनीति भी उसी हिसाब से विकसित हो।”

भारतीय वायुसेना की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रही है, बल्कि तेजी से बदलते हालात में स्मार्ट और फ्लेक्सिबल वॉरफेयर स्ट्रैटजी पर भी काम कर रही है।

ये भी पढ़ें-   ड्रोन हमलों से निपटने को पूरी तरह तैयार है भारत, स्वदेशी काउंटर-UAS सिस्टम से लैस, प्रेस ब्रीफिंग में बोले एयर मार्शल ए.के. भारती