KNEWS DESK – दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन, बिजली कटौती, स्कूल फीस वृद्धि और पेंशन जैसी जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा की “चार इंजन वाली सरकार” को दिल्ली के मध्यम वर्ग और गरीब जनता के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बताया।
“गाड़ी मिडिल क्लास का सपना, भाजपा ने तोड़ दिया”
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में दस साल पुराने वाहनों पर बैन लगाकर भाजपा ने आम आदमी का सपना छीन लिया है। उन्होंने कहा, “एक मिडिल क्लास परिवार के लिए गाड़ी खरीदना एक सपना होता है। महिलाएं सुरक्षा के लिए गाड़ी खरीदती हैं क्योंकि भाजपा की सरकार उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा नहीं दे पाई।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी तकनीकी जांच या वाहन की स्थिति को समझे भाजपा सरकार ने लाखों गाड़ियों को सड़क से हटाने का आदेश दे दिया।उन्होंने कहा, “बुजुर्ग और महिलाएं सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदते हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही,” ।
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने स्क्रैप डीलरों से मिलीभगत कर 62 लाख लोगों को नई गाड़ी खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने इसे “फर्जीवाड़ा” करार दिया और कहा कि भाजपा के मंत्री खुद अपनी सरकार को चिट्ठी लिख रहे हैं, जबकि सभी संस्थाएं — CAQM, MCD, दिल्ली सरकार और केंद्र — भाजपा के ही नियंत्रण में हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ फिल्म की तरह का नाटक है, जहां एक ही पार्टी के लोग एक-दूसरे को फोन कर रहे हैं, लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही| ”
“अगर सुप्रीम कोर्ट से इतना ही डर था, तो पहले क्यों लाए थे अध्यादेश?”
भाजपा द्वारा इस बैन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जोड़ने पर भी आतिशी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के खिलाफ फैसला दिया था तो भाजपा सरकार अध्यादेश लेकर आ गई थी। अब जब जनता परेशान है, तो सुप्रीम कोर्ट का बहाना बनाया जा रहा है ताकि याचिका खारिज हो और सारी जिम्मेदारी कोर्ट पर डाल दी जाए, जैसा झुग्गियों के मामले में हुआ था।”
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि दस साल पुराने वाहनों पर रोक से राहत देने के लिए भाजपा सरकार संसद में कानून लाए या फिर अध्यादेश के जरिए इसे बदले। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसके लिए तैयार है, लेकिन अगर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि “भाजपा और स्क्रैप माफिया की सांठगांठ है।”
“चार इंजन की सरकार भी जनता के काम नहीं कर पा रही”
दिल्ली जल बोर्ड की शक्तियों को लेकर भी आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जल बोर्ड को 50 करोड़ रुपये तक के फैसले लेने की अनुमति दी थी, लेकिन भाजपा ने दो साल पहले यह पावर छीन ली। तब भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए काम किया। लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार (CAQM, MCD, दिल्ली सरकार में एलजी और केंद्र) के बावजूद दिल्ली वालों को केवल परेशानियां मिल रही हैं।”
विधवा पेंशन योजना में कथित घोटाले के आरोपों पर भी आतिशी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा ने पहले ही 25,000 विधवाओं की पेंशन काट दी है, अब 60,000 और की पेंशन रोकने की तैयारी कर रही है। जिन महिलाओं के पास रिक्शे का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं, उन पर भाजपा की सरकार कहर बनकर टूटी है। ये गरीब विरोधी सरकार है, जो झूठे आरोप लगाकर पेंशन काट रही है।”