SHIV SHANKAR SAVITA- पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की घोषणा करते ही भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आसिफ और आदिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। भारतीय सेना ने हमले में शामिल दोनों आतंकियों के घर नेस्तानाबुत कर दिया है।
वायरल वीडियो में सुरक्षा बलों को चुनौती देते दिखे दोनों आतंकी
त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी आसिफ के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि उसके घर में विस्फोटकों का जखीरा था, जिसमें धमाका हुआ। इसके अलावा एक आतंकी आदिल के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सुरक्षा बलों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने संभाल रखा है मोर्चा
पहलगाम की बैसरन वैली में धर्म पूछकर गोली मारने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए जहां एनआईए जांच में जुटी है तो वहीं भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की खोजबीन में लगी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है पहलगाम आतंकी हमले में शामिल सभी दहशतगर्द अभी आसपास के क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
आतंकी के घर हुआ ब्लास्ट
