KNEWS DESK- भारतीय सेना ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उपलब्धियों को देश के सामने प्रस्तुत किया। प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘याचना नहीं अब रण होगा’ से शुरू हुई है। प्रेस ब्रीफिंग एयर मार्शल एके भारती, लेफ्टिनेट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए.एन प्रमोद व मेजर जनरल एसएस शारदा ने देशवासियों के सामने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को गिनाया।
पहलगाम हमले के बाद से आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था
लेफ्टिनेट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्ट में समझने की आवश्यकता है। अब सिविलियन और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। हमने इस पूरे ऑपरेशन को बिना LoC पार किए किया था इसलिए हमें पूरा अंदाजा था कि दुश्मन क्या करेगा इसलिए हमारी एयर डिफेंस की पूरी तैयारी थी। पाकिस्तान को जवाब देते हुए डीजीएमओ ने एशेज सीरीज और विराट कोहली का भी जिक्र किया। सेना ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत की लड़ाई पाकिस्तान से नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकियों से है। सेना ने दो टूक कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका था।
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बना अचूक कवच
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह मोर्चा संभाले रखा। पाकिस्तान बार-बार कोशिश करता रहा, लेकिन भारतीय सिस्टम एक अभेद्य दीवार की तरह डटा रहा। सेना ने बताया कि आकाश मिसाइल प्रणाली ने दुश्मन को जवाब देने में अग्रणी भूमिका निभाई। इसके साथ ही लेजर गन से पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया गया।
यह लड़ाई पिछले जैसी नहीं होगी
भारतीय सेना ने साफ शब्दों में चेतावनी दी—“आने वाली लड़ाई वैसी नहीं होगी जैसी पहले थी। अब भारत हर मोर्चे पर तैयार है।” सेना ने कहा कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि आतंक को जड़ से मिटाने के लिए हर कदम उठाएगा।
अगले मिशन के लिए सेना तैयार
भारतीय सेना ने कहा कि यह संघर्ष आतंक के खिलाफ है, जिसे पाकिस्तान अपना संघर्ष समझ बैठा है। सेना ने चेताया कि अगर भविष्य में कोई हमला होता है, तो जवाब और भी निर्णायक और घातक होगा।
बीएसएफ की भूमिका सराहनीय
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन में अग्रिम मोर्चे पर रहकर पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी और सुरक्षा सुनिश्चित की।
भय बिनु होइ न प्रीति
एयर मार्शल एके भारती ने याचना नहीं अब रण होगा’ की पंक्ति का उदाहरण देते हुए उन्होंने रामचरित मानस की एक चौपाई पढ़ी उन्होंने कहा, ‘विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।
हमने अपने मिशन को अचीव किया
वाइस एडमिरल ए.एन प्रमोद ने कहा कि अरब सागर में हमने लगातार नजर बनाए रखी और किसी भी संदिग्ध ऑब्जेक्ट को कई सौ किलो मीटर तक पास नहीं आने दिया। हमने अपने मिशन को अचीव किया है।
चीन की मिसाइल PL-15 को हमने मार गिराया
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि चीन की मिसाइल PL-15 को हमने मार गिराया है। वहीं, पाकिस्तानी ड्रोन लेजर गन से मार गिराए गए हैं। साथ ही हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना मुश्किल है। पिछले कुछ सालों में सेना का आधुनिकरण हुआ है