PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 117वें एपिसोड का आज हुआ आयोजन, कई BJP नेताओं ने सुना प्रोग्राम

KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 117वे एपिसोड का रविवार आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को बीजेपी के कई नेताओं ने सुना।

Mann Ki Baat: 'मन की बात' का 115वां एपिसोड, दीवाली से पहले कई मुद्दों पर  चर्चा करेंगे पीएम मोदी- Live Times

पीएम मोदी ने आज के ‘मन की बात कार्यक्रम’ के एपिसोड में कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2025 को देश में संविधान लागू हुए 75 साल हो जाएंगे, जो हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वे समय की कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए एक मार्गदर्शक है। पीएम मोदी ने कहा, “देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए ‘कॉन्स्टिट्यूशन 75 डॉट कॉम’ नाम से एक विशेष वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं।आप संविधान को अलग-अलग भाषाओं में पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में सवाल भी पूछ सकते हैं।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लेंगे, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा, “राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था। भक्ति गीत हों या रोमांटिक गाने, दुख भरे गाने, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जीवंत कर दिया। अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया। तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.