KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन सीजफायर का उल्लंघन करते हुए शनिवार रात को कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में अकारण गोलीबारी की।
भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की शुरुआत की, जिसका भारतीय जवानों ने भी सटीक और मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान सीमावर्ती गांवों में रहने वाले नागरिकों में दहशत का माहौल है। कई गांवों में रातभर बंकरों में गुजारनी पड़ी, जबकि कुछ स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग पूरी तरह से बिना उकसावे के है। हमारी सेना पूरी तरह सतर्क है और हर जवाबी कार्रवाई में संयम के साथ ताकत का प्रदर्शन कर रही है।”
सीजफायर उल्लंघनों की बढ़ती घटनाएं उस समय सामने आ रही हैं जब घाटी में सुरक्षा बल आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार से घुसपैठ कराने की कोशिशें बढ़ गई हैं और पाकिस्तान की फायरिंग इन्हीं गतिविधियों को कवर देने के लिए की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियानों के दौरान कई आतंकियों को मार गिराया है, जिससे बौखलाए आतंकी संगठनों को पाकिस्तान का समर्थन मिल रहा है।
भारत ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने की तैयारी भी तेज कर दी है। विदेश मंत्रालय ने हाल ही में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए भारतीय सेना की तैनाती बढ़ाई जा रही है और सभी प्रमुख चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।