वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले-सरकार बनाकर इसे कूड़े में फेंक देंगे

KNEWS DESK- वक्फ बिल के सदन में पास होते ही देश भर से इसकी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कुछ के सुर बिल के समर्थन में हैं तो कुछ के सुर विरोध में है। देश में चारों तरफ इस बिल की चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद राजनीति में भूचाल आ गया है।

तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते इस बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी बातें पूरी मजबूती के साथ रखी और कड़ा विरोध करके इसके खिलाफ वोट दिया। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के पास संख्याबल था, इसलिए वे लोग विधेयक को पास करवाने में सफल रहे। राष्ट्रीय जनता दल हर परिस्थिति में अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपने को सेकुलर नेता बताते थे, इस बिल के कारण उनकी असलियत सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि सीएम अचेतावस्था में हैं, इसलिए उन पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन धर्मनिरपेक्षता का ढोंग रचने वालों की पोल खुल गई है।

वक्फ बिल के बारे में पूछने पर तेजस्वी यादव बोले वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हमलोग सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं। आने वाले दिनों में सड़क से लेकर सदन तक इस मामले पर आरजेडी लड़ाई जारी रखेगी और हम सरकार बनाकर इस कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.