तेज प्रताप यादव का भावुक पोस्ट, राजनीति का बताया शिकार, मां-पिता के लिए जताया प्रेम

KNEWS DESK-  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए एक भावुक संदेश साझा किया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए इस पोस्ट में तेज प्रताप ने खुद को “राजनीति का शिकार” बताया और बिना नाम लिए उन लोगों पर निशाना साधा, जिन्हें वह अपने राजनीतिक और पारिवारिक संकट का जिम्मेदार मानते हैं।

तेज प्रताप ने लिखा, “मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, न कि कुछ और।”

उन्होंने आगे कहा, “पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।”

यह भावुक पोस्ट तब आया है जब तेज प्रताप यादव को हाल ही में राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। 25 मई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ‘एक्स’ पर सार्वजनिक रूप से तेज प्रताप की गतिविधियों को “गैर-जिम्मेदाराना” बताते हुए न केवल पार्टी से निकाला, बल्कि उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया।

लालू ने लिखा था “ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है। अतः उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।”

तेज प्रताप की मुश्किलें उस वक्त बढ़ीं जब 24 मई को उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया जिसमें वे एक लड़की के साथ दिख रहे थे। पोस्ट में दावा किया गया था कि वे दोनों पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं।
पोस्ट में लिखा था “मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं।”

पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हालांकि कुछ ही देर बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।

विवाद बढ़ने पर तेज प्रताप यादव ने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने लिखा “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर लिया गया था। मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है।” उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सतर्क रहें।