परिवार से बेदखल तेज प्रताप यादव ने भतीजे के जन्म पर जताई खुशी, कहा- ‘बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला’

KNEWS DESK –  लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों परिवार से दूरी को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के परिवार में आई नई खुशी पर सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं और इस मौके पर तेज प्रताप ने उन्हें और भाभी राजश्री को सोशल मीडिया पर दिल से शुभकामनाएं दी हैं।

तेज प्रताप की भावुक पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।”

https://x.com/TejYadav14/status/1927280939039650070

तेज प्रताप की यह पोस्ट ऐसे वक्त आई है जब परिवारिक विवादों के चलते उनकी दूरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बावजूद इसके, उन्होंने यह दिखाया है कि पारिवारिक रिश्तों में स्नेह और आशीर्वाद की भावना आज भी उनके दिल में जीवित है।

तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता

राजनीतिक गलियारों से हटकर लालू परिवार के लिए यह समय खुशियों भरा है। मंगलवार को तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बेटे की प्राप्ति हुई। इस जोड़े की यह दूसरी संतान है। इससे पहले मार्च 2023 में तेजस्वी और राजश्री एक बेटी के माता-पिता बने थे। बेटी का नाम कात्यायनी रखा गया था, जिसे खुद लालू यादव ने चुना था। यह नाम उन्होंने चैत्र नवरात्रि के दौरान पोती के जन्म के शुभ अवसर पर रखा था।

2021 में हुई थी शादी

तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की शादी वर्ष 2021 में दिल्ली में हुई थी। इस शादी में राजनीतिक से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक ने शिरकत की थी। शादी के बाद से ही यह जोड़ी मीडिया और जनता के बीच काफी लोकप्रिय रही है।