KNEWS DESK- 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के भारत आगमन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है और कुछ ही घंटों में वह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसको लेकर राजधानी में सुरक्षा के व्यापक और अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं।
तहव्वुर राणा को जिस फ्लाइट से लाया जा रहा है, वह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इससे पहले ही एयरपोर्ट पर SWAT कमांडो की टीम तैनात कर दी गई है। उसे एयरपोर्ट से सीधे बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठाकर एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, SWAT कमांडो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कई लेयर की सिक्योरिटी तैयार की गई है। दिल्ली पुलिस की गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी।
राणा की NIA कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कोर्ट के बाहर कवरेज कर रहे पत्रकारों के आईडी कार्ड की गहन जांच की जा रही है और कोर्ट के अंदर मीडिया की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा एनआईए हेडक्वार्टर के बाहर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। डीसीपी साउथ खुद NIA दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।
भारत पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा 26/11 हमले से जुड़े केस में आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद उसे NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां NIA उसकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।
सूत्रों के अनुसार, तहव्वुर राणा की दिल्ली में सुबह 9 से 10 बजे के बीच लैंडिंग की संभावना थी, लेकिन रास्ते में फ्यूल रिफिलिंग के लिए एक स्टॉप लिया गया, जिससे कुछ देर हो सकती है। उसे किस टर्मिनल से निकाल कर किस रास्ते से NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, इसका फैसला लास्ट मोमेंट पर किया जाएगा।
तहव्वुर हुसैन राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। उसका सीधा संबंध डेविड कोलमैन हेडली से रहा है, जिसने हमले से पहले मुंबई की रेकी की थी।
भारत में राणा के खिलाफ NIA के पास ठोस सबूत हैं और उसका प्रत्यर्पण भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- महावीर जयंती विशेषः क्या इतिहास रहा है महावीर स्वामी का