इन दिनों कोई ना कोई खिलाड़ी संन्यास ले रहा है…इस बीच भारत के लिए 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है…वह लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और पिछले दो सीजनों से उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं था..इसके बाद अब खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है…ये ऐलान उन्होंने एक लेटर लिखकर किया है…
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। भले ही वह भारत के लिए ज्यादा मैच ना खेल सके हो, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ सका है…बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक रन नहीं बनाए, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जून 2014 में ढाका में खेले गए वनडे मैच में केवल 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे..यह भारत की तरफ से वनडे में अब भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है…उन्होंने कुंबले का रिकार्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे…बिन्नी को 95 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव भी है..
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कुछ टेस्ट मैचों में भी आजमाया, लेकिन उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली…इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2014 में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उन्होंने 78 रन बनाए…यह 6 टेस्ट मैचों में उनका एकमात्र अर्धशतक है…इसके साथ ही 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच में एक ओवर में 31 रन लुटाने से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया…