मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को सुना जाए या नहीं, 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

KNEWS DESK- दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस साल फरवरी से जेल में बंद हैं। आगामी 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। इसके बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने पुनर्विचार याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से अपनी रिहाई के लिए देश की शीर्ष अदालत से गुहार लगाई है। 11 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ये तय करने वाला है कि सिसोदिया की इस याचिका को सुना जाए या नहीं।

26 फरवरी 2022 से जेल में हैं बंद

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। शीर्ष अदालत ने 30 अक्टूबर को इस फैसले को खारिज कर दिया। इसके बाद अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की तरफ से पुनर्विचार याचिका दायर की गई है। मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 26 फरवरी 2022 से जेल में हैं। उन्हें इस महीने जेल में रहते हुए 10 महीने से ज्यादा का वक्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-    अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट कराने का दिया आदेश

About Post Author