KNEWS DESK- देशभर में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले राजस्थान के कोटा से छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। साल 2025 में अब तक 14 छात्रों की आत्महत्या की पुष्टि हो चुकी है, जिससे चिंताएं गंभीर रूप से बढ़ गई हैं। इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार को कड़ी फटकार लगाई।
न्यायमूर्ति जेपी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा, “ये बच्चे आत्महत्या क्यों कर रहे हैं और सिर्फ कोटा में ही क्यों? क्या आपने एक राज्य के रूप में इस पर कभी गहराई से विचार किया है?” कोर्ट ने साफ तौर पर यह सवाल उठाया कि राज्य सरकार ने अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं और क्यों यह संकट साल दर साल गहराता जा रहा है।
राजस्थान सरकार की ओर से पेश वकील ने जवाब में कहा कि आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। उन्होंने कोर्ट को आश्वस्त किया कि सरकार हालात को गंभीरता से ले रही है और प्रयास कर रही है कि कोटा जैसे शैक्षणिक केंद्र में पढ़ाई के तनाव को कम किया जा सके। हालांकि, अदालत ने इस जवाब को अपर्याप्त मानते हुए सरकार से ठोस नीति और कार्ययोजना पेश करने को कहा है।
कोटा को देश में कोचिंग की राजधानी माना जाता है, जहां हर साल लाखों छात्र मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। हालांकि, यहां का शिक्षा तंत्र, अनुशासन और दबाव छात्रों पर इतना भारी पड़ता है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है।
विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों का मानना है कि अभिभावकों की अपेक्षाएं, कोचिंग सेंटर की प्रतिस्पर्धा, और परीक्षा का तनाव छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रहा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल भारत में हजारों छात्र आत्महत्या करते हैं। कोटा की घटनाएं इस राष्ट्रीय समस्या का प्रतिबिंब हैं, जहां छात्र सपनों की कीमत जान देकर चुका रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द एक समर्पित योजना बनाए, जिससे छात्रों को परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और कोचिंग संस्कृति में सुधार मिल सके। कोर्ट ने यह भी संकेत दिए कि यदि सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो अदालत खुद निगरानी के आदेश दे सकती है।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की ASAP लड़ेगी DUSU चुनाव, छात्रों को जोड़ने के लिए मेंबरशिप नंबर किया जारी