अश्विन को न खिलाने पर सुनील गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल…

KNEWS DESK- अश्विन को न खिलाने पर सुनील गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल जिसमें हरभजन सिंह ने उनका साथ दिया है| भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में खेल रही है| इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा का रूप में सिर्फ एक स्पिनर का चुनाव किया|

उन्होंने टीम में चार तेज़ गेंदबाजों को तरजीह दी. इस पर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से नाराज़ दिखाई दिए| रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर लगातार इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अश्विन को क्यों प्लेइंग इलेवन से दूर रखकर बेंच पर बिठाया गया| मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर वन बॉलर हैं|  इसी बीच सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, “ऑस्ट्रेलिया में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. इसमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रविस हेड, मिचेर स्टार्क और एलेक्स कैरी शामिल हैं|  इसके बाद भी आपकी टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है| ऐसा क्यों? यह फैसला समझ से बाहर है.” साथ ही हरभजन सिंह ने दिग्गज गावस्कर का समर्थन किया|

About Post Author