नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई कमर्शियल विमान की सफल लैंडिंग, एक और हवाईअड्डा हुआ तैयार

KNEWS DESK, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर रविवार को कमर्शियल विमान की सफल लैंडिंग ने इस परियोजना के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है। एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर हुई इस लैंडिंग को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहली कमर्शियल फ्लाइट की हुई सफल  लैंडिंग | Navi Mumbai airport create history, first commercial aircraft  land safely

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने इस ऐतिहासिक घटना को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि “यह नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है और हम इसे एक प्रमुख मील का पत्थर मानते हैं।” बंसल ने आगे कहा कि इस सफल लैंडिंग के बाद अब हम यह कह सकते हैं कि हम सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट से परिचालन के बेहद करीब हैं। उन्होंने डीजीसीए और सभी संबंधित एजेंसियों का आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से यह उपलब्धि संभव हो पाई।

अरुण बंसल ने कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल विश्वस्तरीय विमानन सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। एयरपोर्ट के परिचालन में आने के बाद न केवल यात्रा की सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आसपास के क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.