एक्जाम से डर कर भागा छात्र, किया 2000 किमी का सफर, करने लगा मजदूरी

KNEWS DESK- कई बार बच्चे एक्जाम से डरकर इतना भयभीत हो जाते हैं और इस भय के चलते बिना सोचे समझे ऐसा कदम उठा लेते हैं कि उन्हें भविष्य में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली से आया है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा 11 का छात्र स्कूल में होने वाली परीक्षा से इतना डर गया कि उसने भविष्य की परवाह न करते हुए अपना भविष्य दांव पर लगा दिया।

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक स्कूल में वार्षिक परीक्षा होने वाली है इसके चलते वहाँ पढ़ने वाले 17 वर्षीय कक्षा 11 का छात्र अपने घर से भाग गया। भागते समय उसने अपने पिता को मैसेज किया कि वह घर से भाग रहा है उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। मैसेज मिलते ही भयभीत पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्र के नाबालिग होने के चलते तुरंत एक्शन लिया और छात्र को ट्रैस करना शुरू किया।

ट्रैसिंग के दौरान छात्र की लोकेशन दिल्ली से 2000 किमी दूर बैंगलोर में मिली। पुलिस ने वहाँ पहुंच कर छात्र को पकड़ा। छात्र घर से भागकर ट्रेन के माध्यम से बैंगलोग पहुंचा था और वहाँ से बस से सफर करते हुए कृष्णागिरी पहुंचा। वहाँ एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी करने लगा था एवं झुग्गी में रह रहा था।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक  21 फरवरी को  एक शख्स ने  पुलिस में शिकायत दी कि उनका 17 साल का नाबालिग बेटा कहीं चला गया है। घर से जाते वक्त उसने अपने पिता को एक मैसेज भेजा था कि वो घर से जा रहा है उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। बच्चा नाबालिग था, लिहाज पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और बच्चे की तलाश के लिए एक टीम गठित की. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि च्चा तमिलनाडु में है. बच्चा ट्रेन से पहले बंगलुरु पहुंचा था. जिसके बाद पुलिस कि टीम तुरंत बंगलुरु गई। वहां से जानकारी इकट्ठा करने के बाद पुलिस की टीम कृष्णागिरी पहुंची जहां से निर्मल दिन साइड से बच्चे को बरामद किया।

About Post Author