Stock Market Update: कल यानी वित्त वर्ष 2021-2022 में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन आज भी 1 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की तेजी इंट्राडे ट्रेडिंग में दर्ज की गई और निफ्टी ने 17700 का स्तर भी पार कर लिया था।
आज के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी की उछाल के साथ 59,276.69 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 223.25 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 17,688 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा।
फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में नहीं हुई बढ़ोतरी-
आज फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं और रियल्टी शेयरों में 2.37 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. निजी बैंक 2.23 फीसदी चढ़े हैं और ऑयल एंड गैस सेक्टर 2.31 फीसदी ऊपर रहे।
टॉप गेनर्स-
आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 6 फीसदी उछला है और बीपीसीएल 4.34 फीसदी ऊपर रहा। पावर ग्रिड 3.97 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और इंडसइंड बैंक 3.54 फीसदी की मजबूती पर बंद होने में कामयाब रहा। एसबीआई में 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ।
लाल निशान वाले शेयर्स-
हीरो मोटोकॉर्प में 2.30 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.74 फीसदी और टाइटन में 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. सन फार्मा में 0.57 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है।