Stock Market Update: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 237.44 अंक और Nifty 54.65 अंक गिरा

Stock Market Update: शेयर बाजार ने आज निवेशकों को नुकसान दिया, दिनभर के कारोबार के बाद गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं। आज के ट्रेड के बाद सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के लेवल पर बंद हुए हैं, इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 54.65 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 17,475.65 के लेवल पर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर शेयर्स-

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 में से 11 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 19 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद HDFC टॉप लूजर रहा है. HDFC के शेयर्स 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 2372 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, टॉप गेनर स्टॉक में ITC रहा है. ITC के शेयर्स 1.76 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

लाल निशान वाले शेयर्स-
हफ्ते के तीसरे दिन HDFC, Maruti, HDFC Bank, DR reddy, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, टाइटन, अल्ट्रा केमिकल, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस, ICICI Bank, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए।

About Post Author