Stock Market Update: आज बाजार में देखने को मिली तेजी, सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 17300 अंक हुआ पार

Stock Market: आज मंगलवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को राहत दी है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भी बाजार में खरीदारी देखने को मिली थी। वहीं, दिन के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में मार्केट में अच्छी बढ़त रही. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं।

आज सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 57,943.65 के लेवल पर बंद हुआ है, इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 103.30 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,325.30 के लेवल पर क्लोज हुआ है।

टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट-
आज के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में HDFC टॉप गेनर रहा है, इसके अलावा भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, HDFC bank, डॉ रेड्डी, ICICI Bank, कोटक बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, HUL, HCL Tech, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एलटी, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं।

गिरावत के साथ बंद हुए शेयर्स-

इसके अलावा 10 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज ITC टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाजा फिनसर्व, मारुति, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

About Post Author