stock market आज एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में sensex and nifty657 अंक की बढ़त के साथ 58,466 के स्तर पर और निफ्टी 197 अंक की बढ़त के साथ 17464 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बाजार में लगातार मजबूती बनी रही और लगभग हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।
बढ़त में दिग्गज शेयरों में खरीददारी का अहम योगदान रहा आज के कारोबार में आरआईएल (RIL) एक प्रतिशत से ज्यादा और टीसीएस आधा प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निवेशकों के डर को मापने वाला वॉलिटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स आज 5.74 प्रतिशत टूट गया है. यानि बाजार को निवेशको का डर कुछ कम हुआ है।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में पूरे कारोबार के दौरान मजबूती देखने को मिली है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,507 का दिन का उच्चतम स्तर देखा वहीं इंडेक्स का दिन का निचला स्तर 58,105.18 रहा. इंडेक्स पिछले कारोबारी सत्र में 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ था, यानि बाजार आज पूरे दिन हरे निशान में रहा. आज की बढ़त के साथ बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 266.66 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. आज 178 स्टॉक साल के नये उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं. वहीं 251 स्टॉक में आज अपर सर्किट लगा. आज ट्रेड होने वाले 3445 स्टॉक्स में 1752 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली।
कैसा रहा इंडेक्स का प्रदर्शन
ब्रॉड मार्केट में आज चौतरफा बढ़त देखने को मिली. हालांकि बढ़त के मामले में स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे पीछे रहे. 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ मिडकैप 50 सबसे आगे रहा. निफ्टी के साथ साथ निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी, निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500 एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए . वहीं सेक्टर इंडेक्स में सरकारी बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडक्स बढ़त के साथ बंद हुए सबसे ज्यादा तेजी ऑटो सेक्टर में दर्ज हुई है. सेक्टर इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है।