डिजिटल डेस्क- देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। कोरोना ने नए वेरिएंट ने दुनिया भर में तहलका मचा रखा है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर लगातार रिसर्च जारी हैं। भारत में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, जो कि चिंता का विषय है। भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजीटिव की संख्या के चलते केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट करते हुए जीवन रक्षा से जुड़े सभी उपकरण, दवाइयां, ऑक्सीजन आदि उपलब्ध रखने और पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश जारी कर दिये हैं। इसी बीच केन्द्र सरकार की ओर से अस्पतालों की तैयारी परखने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिससे विषम परिस्थितियों से निपटा जा सके।
कोविड को लेकर की गई समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, DGHS डॉ सुनीता शर्मा ने 2 और 3 जून को कोरोना की वर्तमान स्थिति और तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, एमरजैंसी मैनेजमेंट रिस्पांस, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विस लांस प्रोग्राम (IDSP), दिल्ली में मौजूद केंद्रीय अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि कोरोना के वर्तमान मरीजों में हल्के लक्षण हैं और ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं।
4 और 5 जून को किया जाएगा मॉक ड्रिल
बैठक में बताया गया कि ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणालियों (पीएसए प्लांट, एलएमओ टैंक, एमजीपीएस लाइन) का आकलन करने के लिए 2 जून को एक मॉक ड्रिल की गईं थीं. लेकिन दोबारा तैयारियों को देखने के लिए 4 और 5 जून को एक और मॉक ड्रिल किया जाएगा।
किस राज्य में कितने हैं कोरोना पॉजीटिव मरीज
केरल -1373, महाराष्ट्र -510, दिल्ली -457, गुजरात- 461, पश्चिम बंगाल -432, कर्नाटक -324, तमिलनाडु -216, उत्तर प्रदेश -201, राजस्थान -90, पुडुचेरी -22, आंध्र प्रदेश -31, हरियाणा-51, मध्य प्रदेश -22, ओड़िशा- 18, झारखण्ड -9, गोवा -8, जम्मू-कश्मीर -6, छत्तीसगढ़ -15, पंजाब -12, असम -8, बिहार -22, सिक्किम – 4, अरुणाचल प्रदेश -0, तेलंगाना -3, उत्तराखंड – 2, मिजोरम -2 और चंडीगढ़ में 2 एक्टिव केस हैं.