KNEWS DESK, स्पाइसजेट ने महाकुंभ मेले के चलते विशेष दैनिक उड़ान की घोषणा की है। ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगरुलु और अहमदाबाद से उड़ान भरकर प्रयागराज के लिए चलेंगी। जिससे मेले के दौरान लोगों को असुविधा न हो।
आज यानी शुक्रवार को स्पाइसजेट ने महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए एक आधिकारिक घोषणा की है। जिसमें महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। जोकि स्पाइसजेट की स्पेशल डेली फ्लाइट्स होगी। ये विमान दिल्ली, मुंबई, बेंगरुलु और अहमदाबाद से उड़ान भरकर सीधा प्रयागराज तक चलेगें। महाकुंभ मेले का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा और 26 फरवरी तक आयोजित होगा। वहीं ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित रहेंगी। इनके माध्यम से लाखों श्रद्धालु और साधु-संत आसानी से इसका हिस्सा बन सकते हैं।
इसके अलावा स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महार्षि ने कहा, “महाकुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह आस्था, भक्ति और एकता का पर्व है। स्पाइसजेट में हम इस अद्भुत यात्रा को सहज और आरामदायक बनाने पर गर्व महसूस करते हैं। इन विशेष दैनिक फ्लाइट्स के जरिए हमारा उद्देश्य है कि भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में शामिल हो सकें और यात्रा को लेकर उन्हें किसी तरह की चिंता न हो।”