KNEWS DESK, सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने संगीत कार्यक्रमों के जरिए सुर्खियों में हैं। उन्होंने गुवाहाटी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही कॉन्सर्ट को भी उन्हें समर्पित किया।
92 वर्ष की उम्र में गुरुवार को दिल्ली में निधन हो जाने के बाद दिलजीत ने मनमोहन सिंह को गुवाहाटी केअपने कॉन्सर्ट में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिलजीत ने जीवन से सीखे गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठों को अपने दर्शकों से साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुवाहाटी कॉन्सर्ट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका यह संगीत कार्यक्रम दिवंगत अर्थशास्त्री के जीवन को समर्पित है। वीडियो में दिलजीत ने मनमोहन सिंह की सादगी और उनकी शांत स्वभाव की सराहना की। वह कहते हैं, “अगर मैंने उनकी जीवन यात्रा को देखा, तो वह हमेशा शांतिपूर्ण जीवन जीते थे। चाहे उन्हें बुरा कहा गया हो, उन्होंने कभी उल्टा जवाब नहीं दिया। यह पॉलिटिक्स में सबसे कठिन काम है।” दिलजीत ने आगे कहा कि, “आज के युवा को मनमोहन सिंह के जीवन से शिष्टाचार और संयम सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे उनके उदाहरण से प्रेरणा लें और सकारात्मक तरीके से जीवन में आगे बढ़ें।” इसके अलावा आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर जल्द ही खत्म होने वाला है। वहीं दिलजीत लुधियाना में अपने टूर का अंत करेंगे।