श्रद्धा के हत्यारे पर मर्डर और सबूत मिटाने के आरोप हुआ तय, आफताब बोला- मैं लडूंगा केस

दिल्ली ।   साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ हत्या का सबूत गायब करने के आरोप तय कर दिए हैं। आपको बता दे कि पिछले साल 2022 में 18 मई को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का  बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। और शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। टुकड़ों को उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका था। श्रद्धा का आरोपी अभी भी तिहाड़ जेल में बन्द हैं।

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में  आफताब पूनावाला के खिलाफ हत्या IPC की घारा 302 और सबूत नष्ट करने की घारा 201 के तहत आरोप तय किए जायेगें पुलिस के द्वारा बताया गया कोर्ट में की  श्रद्धा डरी हुई थी। वह एक एप के जरिये डाक्टरो से सम्पर्क करती थी और  श्रद्धा अपने दुख को बताया करती थी।   डॉक्टर ने श्रद्धा की ऑनलाइन काउंसिलिंग की थी  पुलिस ने बतौर सबूत कोर्ट में दोनों के बीच हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग को पेश किया। डॉक्टर और श्रद्धा की ऑडियो रिकॉर्डिंग में आफताब की हिंसक प्रवृति के बारे में चर्चा हुई थी