KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सभी विपक्षियों में एक जश्न का माहौल बना हुआ है| 6 अगस्त, 2023 को टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस जीत को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की जीत बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है|
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आपने बदले की राजनीति से भारत जोड़ो यात्रा के हीरो राहुल गांधी के साथ ऐसा किया| बंगाल की टाइग्रेस ममता बनर्जी ने INDIA और राहुल गांधी को कितना सपोर्ट किया| इन लोगों के सारे सपोर्ट के बावजूद बौखलाई हुई सत्ता ने राहुल जी को आनन-फानन में 24 घंटे के अंदर निकाल भी दिया, सदस्यता भी खारिज करवा दी और घर भी खाली करवा दिया| अब राहुल गांधी की वापसी इस तरह से आना वो भी सुप्रीम कोर्ट के आशीर्वाद, समर्थन और न्याय से| एक बार फिर न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ गया है| ये पूरे विपक्ष INDIA की जीत है|
शत्रुघ्न ने नूंह-मणिपुर हिंसा पर भी उठाए सवाल
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और संसद में नरेंद्र मोदी के न होने पर भी शत्रुघ्न ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव किया तो गया है, लेकिन कुछ पता नहीं प्रधानमंत्री आएंगे, नहीं आएंगे, जवाब देंगे, नहीं देंगे| अविश्वास पत्र जीत और हार के लिए नहीं है एक्सपोज करने के लिए है| सवाल का जवाब देने के लिए है कि आप मणिपुर पर चुप क्यों हैं, वहां क्या-क्या हो गया| नूंह और मणिपुर हिंसा को लेकर भी पीएम पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि जो हो रहा है, वो बहुत ही गलत हो रहा है, बहुत ज्यादा निंदनीय है| खतरनाक घटनाएं घट रही हैं, उससे भी ज्यादा ये बहुत शर्मनाक घटनाएं हैं| उन्होंने कहा कि कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि हमारी सत्ताधारी पार्टी के मित्रगण उसमें वे अपनी चुप्पी और हरकतों की वजह से बहुत जिम्मेदार हैं|
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न ने आगे कहा, मैं किसी पर दोष नहीं लगा रहा हूं लेकिन यह नहीं समझ पा रहा हूं कि हमारे माननीय इस मामले पर चुप कैसे हैं| एक तो संसद नहीं आ रहे हैं, जवाब नहीं दे रहे हैं| हरियाणा और मणिपुर की घटनाओं पर रोशनी नहीं डाल रहे हैं और न ही किसी को डालने दे रहे हैं| उससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी होती है| हमारे स्वर्गीय नेता अरुण जेटली, सुषमा स्वराज ने भी कहा था| हमारे साथ बगल में जो बैठे हैं हरे राम सिंह बहुत मजबूत और कद्दावर नेता हैं, इनको तो पता है कि सरकार ऐसे पल्ला नहीं झाड़ सकती कि विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा|