Share Market Today: शेयर बाजार में आज हुई गिरावट, ग्लोबल मार्केट में आयी गिरावट के चलते हुआ असर

Stock Market Today: शुक्रवार को भारतीय बाजारों देखि गयी, जिसका कारण गुरुवार को अमेरिकन और यूरोपियन स्टॉक फ्यूचर्स में एक बार फिर गिरावट बताई जा रही है और उसी का असर आज भारत की बाजार में आयी गिरावट का मुख्य कारण है। आज निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17516.30 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स 143.20 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58644.82 पर बंद हुआ। बात करें बैंक निफ्टी (Nifty Bank) तो यह 38789.30 पर बंद हुआ, इसमें 220.70 अंकों मतलब 0.57% की गिरावट हुई। पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैंक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों पर दबाव देखा गया।

अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो रियलिटी में 2.76 प्रतिशत की गिरावई है, जोकि सबसे ज्यादा है. इसके बाद PSU बैंक्स में 1.92 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो 1.05%, फिनांस 0.45%, और फार्मा सेक्टर में 0.27 फीसदी की गिरावट आई. सबसे ज्यादा तेजी मेटल सेक्टर (+1.18%) में देखी गई।

About Post Author