मुंबई: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते भारतीय शेयर बाजार काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इस दौरान थोडी रोहत भी आई थी, लेकिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती घंटे में बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहा था, जिसके बाद 11 बजे बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई है। दोपहर बाद निफ्टी लगभग 300 अंक गिरकर 16,600 के नीचे चला गया था।
बता दे की, आखिरी समय में निफ्टी ने फिर 16,600 के लेवल को रिगेन कर लिया। अंत में सेंसेक्स 709.17 अंक गिरकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 208.30 अंक गिरकर 16,663.00 के स्तर पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी 289.50 अंक गिरकर 35,022.65 पर बंद हुआ। ऑटो शेयर में आज तेजी देखने को मिली तो आईटी स्टॉक्स में गिरावट रही।
सभी सेक्टर में आई गिरावट-
आज के कारोबार में ऑटो छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरा. IT, तेल-गैस पर भी दबाव देखने को मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली रही।