Share Market Today: बीते 5 दिनों से चल रही शेयर बाजार में गिरावट से भारत में क्लाफी नुक्सान हुआ है, जिसके बाद मंगलवार को शेयर मार्किट में थोड़ी रहत देखने को मिली। NSE निफ्टी 50 ने 17,200 का लेवल पार किया है तो BSE सेंसेक्स भी 57,800 का लेवल री-क्लेम करने में कामयाब रहा है। दिन की शुरुआत हालांकि गैप-डाउन हुई थी, मगर बाजार में शानदार रिकवरी की और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.75% अथवा 128.85 अंकों की बढ़त देखी गई. निफ्टी ने 17200 का लेवल पार करते हुए 17,277.95 पर क्लोजिंग दी, इसी तरह BSE सेंसेक्स में 0.64% अथवा 366.64 अंकों की बढ़ोतरी हुई और ये 57,858.15 पर बंद हुआ।
बैंकों के शेयरों में भी हुई बढ़ोतरी-
Nifty Bank ने आज 2.05 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. ये 759.20 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37706.80 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर्स में एक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd.) +6.76 %, एसबीआई (SBI) +4.15 % और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) +3.88 % बढ़त के साथ बंद हुए। इंडेक्सेज़ की बात करें तो PSU बैंक्स में 4 प्रतिशत से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली, इसके बाद ऑटो सेक्टर में 2 प्रतिशत से अधिक तेजी आई. हालांकि IT का इंडेक्स हरे रंग में बंद होने में असफल रहा. इसमें 0.33% की गिरावट दर्ज की गई।
Nifty 50 के टॉप 5 गेनर
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) +6.83 %
एक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd.) +6.76 %
एसबीआई (SBI) +4.15 %
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) +3.88 %
यूपीएस (UPL) +3.74 %
Nifty 50 के टॉप 5 लूजर
विप्रो (Wipro) -1.75 %
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd) -1.13 %
टाइटन कंपनी (Titan Company) -1.10 %
इंफोसिस (Infosys) -0.84 %
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) -0.83 %