Sextortion Case:केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को ब्लैकमेल करने की कोशिश, आया सेक्सटॉर्शन कॉल

KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की तरफ से दिल्ली पुलिस को सेक्सटॉर्शन कॉल की शिकायत दर्ज कराई गई है| प्रहलाद पटेल को ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन की तरफ से वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया था| इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के दो लोगों को गिरफ्तार किया|

पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर एक वीडियो कॉल आई थी| जैसे ही उन्होंने वीडियो कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा| इसके बाद प्रहलाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया| वहीं जब मंत्री की तरफ से पुलिस में इस केस को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई तो दिल्ली पुलिस ने ये केस क्राइम ब्रांच को थमा दिया| क्राइम ब्रांच आईपीसी की धारा 420 और 419 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई| फिर मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया|

क्राइम ब्रांच ने जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया| क्राइम ब्रांच को पता चला कि यह काम किसी ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन गैंग का है| जांच में पता चला कि मामले का कनेक्शन राजस्थान से है, जिसके बाद राजस्थान के भरतपुर से दो आरोपियों मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है| क्राइम ब्रांच द्वारा इस मास्टरमाइंड की पहचान साबिर के तौर पर की गई है| गिरफ्तार आरोपियों का कनेक्शन सेक्सटॉर्शन कॉल करके ब्लैकमेल करने वाले ऑर्गनाइज गैंग से है|

About Post Author