भारत की जानीमानी स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy A73 5G की कीमत का खुलासा कर दिया है, साथ ही यह भी बताया है कि यह कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा, इससे पहले कंपनी ने भारत में Galaxy A53 और A33 लॉन्च किए थे।
VARIENT-
कंपनी के मुताबिक यह फोन 2 वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. एक वैरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटनरल मैमोरी और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मैमोरी.
DISPLAY-
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी अमोलिड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ड्ज का है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका डिजाइन सैमसंग के प्रीमियम फोन से इंस्पायर है. फोन को IP67 सर्टिफिकेशन मिला है. साथ ही फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है.
CAMERA-
फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. वहीं 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
BATTERY-
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. वहीं फोन 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस वनयूआई 4.1 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
PRICE-
कीमत की बात करें तो इसमें 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है.