राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु से शुरू होकर कई राज्यों से होते हुए दिल्ली पहुंची है। जो अब 3 जनवरी को यूपी के गाजियाबाद से फिर शुरू होगी। वहीं यात्रा अभी 9 दिन के ब्रेक पर है। लेकिन यूपी में भारत जोड़ो यात्रा निकाले जाने से पहले के दिग्गज नेता के एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
बता दें कि सलमान खुर्शीद ने राहुल के इतनी कड़ाके की सर्दी में टी-शर्ट में घूमने पर भाजपा के उठाए सवालों के जवाब में उनको ‘अलौकिक’ बताकर और भगवान श्रीराम से उनकी तुलना कर दी है। इसके बाद से सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है।
बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं। राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्यान से कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: अवैध दवाओं की तस्करी मामले में चार गिरफ्तार , बिटक्वाइन में ली थी पेमेंट