KNEWS DESK- तीन राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे जारी हो गए हैं, जहां पंजाब की लुधियाना वेस्ट, केरल की नीलांबुर और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटों पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की गई है। इन नतीजों से स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के संकेत मिले हैं।
लुधियाना वेस्ट में AAP की शानदार जीत
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को पीछे छोड़ते हुए लगभग 10,637 वोटों से जीत दर्ज की। यह जीत AAP के लिए राज्य में राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
नीलांबुर में UDF की जीत
केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने विपक्षी दलों को मात देते हुए 11,077 वोटों से जीत हासिल की। यह जीत UDF के लिए राज्य में अपनी स्थिरता को दर्शाती है।
कालीगंज में TMC का जोरदार प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार अलीफा अहमद ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने विरोधी उम्मीदवारों को लगभग 49,755 वोटों के भारी अंतर से हराया। पार्टी की प्रमुख नेता और सांसद मोहुआ मोइत्रा ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर बधाई दी और ममता बनर्जी के नेतृत्व की तारीफ की। “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि @ममताऑफिशियल के नेतृत्व में @AITCofficial ने कालीगंज एसी उपचुनाव में 49,755 वोटों से जीत हासिल की है। सत्यमेव जयते।”
ये भी पढ़ें- कलयुगी मां आठ साल की बेटी से कराती थी देह व्यापार, विरोध पर देती थी थर्ड डिग्री